कोलंबो सरकार की एक गलती और इस मुस्लिम महिला को मिल रही जान से मारने की धमकी !

श्रीलंका : एक अमेरिकन मुस्लिम महिला को कोलंबो सरकार की एक गलती की वजह से जान से मारने की धमकियों का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल, कोलंबो सरकार ने श्रीलंका में ईस्टर पर हुए हमलों के संदिग्ध में गलती से महिला की तस्वीर जारी कर दी थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब उसके परिवार को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और उसे जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं.

 

मजीद एक अमेरिकी मुसलमान हैं और उनके माता पिता श्रीलंकाई प्रवासी हैं.

बाल्टीमोर में अमेरिकन-इस्लामिक रिलेशन्स (CAIR) की काउंसिल की एक कॉन्फ्रेंस के दौरान अमारा मजीद ने कहा, इस भयावह गलती की वजह से मुझे गंभीर धमकियां मिल रही हैं. लोग मुझे लगातार कॉल कर रहे हैं और जान से मारने तक की धमकी दे रहे हैं.

हिजाब पहनने वाली मजीद एक ऐक्टिविस्ट हैं और उन्होंने ‘द फॉरेनर्स’ नाम से एक किताब लिखी है जो इस्लाम के प्रति गलत धारणाओं को तोड़ने के बारे में है. उन्होंने मुसलमानों के संबंध में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बयान को लेकर 2015 में उन्हें एक खुला खत भी लिखा था.

वॉट्सऐप पर एक मैसेज ने ले ली जान, हो गया सिर कलम !

मजीद का लेखन मुस्लिम महिलाओं को सशक्त करने पर केंद्रित है. स्कूल में उसने ‘हिजाब प्रोजेक्ट’ नाम से एक वेबसाइट शुरू की थी जिस पर हिजाब पहने हुए मुस्लिम महिलाओं के बारे में चर्चा होती है.

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मजीद ने बताया कि ब्राउन यूनिवर्सिटी के डॉरमेटरी में उसे प्रशासन की इस चूक के बारे में पता चला. मजीद ने कहा, “मैं जब अपने कमरे में सोकर उठी तो मेरे फोन पर 35 मिस्ड कॉल पड़े हुए थे. सब मुझे बता रहे थे कि मेरी पहचान गलत तरीके से ईस्टर हमले के संदिग्ध के तौर पर कर दी गई है.”

मजीद ने कहा कि उसके परिवार पर कॉल्स और सवालों की बौछार होने लगी थी. यूएस में रह रहा उसका परिवार बुरी तरह से डर गया था क्योंकि उसे ऑनलाइन धमकियां मिल रही थीं.

 

LIVE TV