कोर्ट में पेशी के लिए आये कैदी सिपाही की आंख में मिर्च का पावडर डालकर फरार

रिपोर्ट-मिथिलेश द्विवेदी/भदोही  

भदोही जिले से बड़ी खबर है। जिला जेल में निरूद्ध एक बंदी पुलिस हिरासत से भाग निकला। यह घटना ज्ञानपुर कोर्ट में पेशी के दौरान हुई। बंदी ने सिपाही की आंख में मिर्च का पावडर डाल दिया था। हालांकि सिपाही ने उसे दौड़ाते हुए शोर मचाया।

जिस पर साहस का परिचय देते हुए वहां मौजूद मां-बेटे ने बंदी को दबोच लिया। पकड़ा गया प्रदीप मौर्य नामक बंदी प्रयागराज जिले के झूसी का निवासी है और कोईरौना थाने में दर्ज गंभीर आपराधिक धाराओं में  में आरोपित है।

कैदी फरार

ज्ञानपुर जिला कारागार में निरुद्ध बंदी प्रदीप मौर्य कोईरौना थाने में दर्ज गंभीर अपराध के मामले में आरोपी है और उसे एडीजे द्वितीय की कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान लौटते समय उसने जेल से साथ लायी मिर्ची का पावडर सिपाही की आंख में झोंक कर भाग निकला।

बलिया में देर रात आये आंधी तूफ़ान और बारिश ने जमकर मचाई तबाही 

प्रदीप जेल में खाना बनाता था और इसी दौरान मिर्ची हासिल कर ली। इस बीच उसे एडीजे द्वितीय के न्यायालय में पेश किया गया। जहां लौटते समय वह भाग निकाला।

दूसरी तरफ सिपाही के पीछा कर शोर मचाने पर पास में मौजूद सिंहपुर बिन्द बस्ती निवासी  मां – बेटे ने उसे पकड़ लिया और सिपाही के हवाले कर दिया। मां संतरा देवी और बेटे राजा बाबू-बेटे की बहादुरी के चर्चे हर जुबां पर है।

LIVE TV