बिहार में सासाराम कोर्ट के बाहर धमाका, एक की मौत

कोर्ट के बाहर बम विस्फोटसासाराम| बिहार के रोहतास जिला में बुधवार को मुख्यालय सासाराम स्थित व्यवहार कोर्ट के बाहर बम विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। विस्फोट के बाद अदालत परिसर में कुछ समय तक के लिए अफरातफरी का माहौल बना रहा।

कोर्ट के बाहर बम विस्फोट

रोहतास के पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लो ने कहा,”यह विस्फोट अदालत परिसर के बाहर ओल्ड जीटी रोड पर हुआ, जब एक व्यक्ति मोटरसाइकिल की सीट के नीचे डेटोनेटर छिपाकर कहीं ले जा रहा था। डेटोनेटर के विस्फोट होने के कारण यह हादसा हुआ, जिसमें मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई। मृतक की पहचान सासाराम निवासी सचिन के रूप में की गई है।”

उन्होंने कहा, “इस घटना में दो अन्य लोग घायल हुए। घायलों को इलाज के लिए सासाराम सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों की पहचान शिवसागर थाना क्षेत्र निवासी शिवरतन बिन्द तथा सुपौल जिला पुलिस बल में कार्यरत हवलदार श्रीपासवान के रूप में की गई है। पासवान किसी अदालत के काम से यहां आए हुए थे।”

ढिल्लो ने कहा कि घटनास्थल से डेटोनेटर के तार तथा अन्य विस्फोटक पदार्थ भी बरामद किए गए हैं।

इस घटना के बाद जिला एवं सत्र न्यायाधीश पी. सी. जायसवाल ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर अदालत परिसर की सुरक्षा की समीक्षा की।

उल्लेखनीय है कि 11 मार्च को भी इस अदालत परिसर के समीप बम विस्फोट किया गया था, जिसमें एक व्यक्ति घायल हुआ था।

LIVE TV