कोरोना से भारत की चिंताजनक हालत के बीच PM मोदी ने की अहम बैठक, कैबिनेट सचिव और स्वास्थ्य सचिव हुए शामिल

देशभर में कोरोना महामारी का कहर अभी भी थमा नहीं है। कई राज्यों में निकलने वाले रोजाना कोरोना आकड़े काफी चिंताजनक हैं। कोरोना महामारी के खिलाफ टीकाकरण जारी है बावजूद इसके संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे में अलग-अलग राज्य अपने- अपने ढंग से निपटने के लिए प्रयास में जुटे हुए हैं। आपको बता दें कि देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या हर दिन एक लाख के पार पहुंच रही है। जिसे ध्यान में रखते हुए आज यानी रविवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक उच्च स्तर की बैठक की।

जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि पीएम मोदी के द्वारा बुलाई गई उच्च स्तर की बैठक में कैबिनेट सचिव, स्वास्थ्य सचिव, डॉक्टर विनोद पॉल समेत पीएम मोदी के प्रधान सचिव मौजूद रहे। पीएम मोदी के द्वारा बुलाई गई इस खास बैठक में बढ़ रहे कोरोना मामलों का आंकलन किया गया। वहीं इस से बचाव के लिए जरूरी नियमों की भी चर्चा हुई। इस बैठक में कोरोना के खिलाफ चल रहे टीकाकरण को लेकर भी बात की गई। यदि बात करें आंकड़ों की तो भारत में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 93,249 नए मामले सामने आए जो इस साल एक दिन में आए कोविड-19 के सर्वाधिक मामले हैं। जो कि सभी के लिए एक चिंता का विषय बना हुआ है।

LIVE TV