कोरोना से बिगड़े हालातों पर सोनिया गांधी ने मोदी सरकार को घेरा, बोलीं- सरकार ने तैयारी का एक साल गवांया

लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों से देश की हालत बिगड़ती नज़र आ रही है। इसी को लेकर शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मोदी सरकार पर तीखा वार किया है। आज कांग्रेस की कार्यसमिति की बैठक के दौरान उन्होंने सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि सरकार के पास तैयारी करने के लिए एक साल का वक्त था लेकिन ये दुखद है कि देश आज फिर उसी हालत में है। सोनिया ने देश में मेडिकल ऑक्सीजन, हॉस्पिटल बेड और वैक्सीन की कमी को दूर करने की गुहारों के बीच ‘पीएम मोदी की चुप्पी’ को पर हमला किया। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार को वैक्सीनेशन की उम्र 25 साल करनी चाहिए।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कार्यसमिति की ऑनलाइन मीटिंग के बाद कहा कि महामारी के खिलाफ लड़ाई ऐसी राष्ट्रीय चुनौती है, जिसे राजनीति के ऊपर रखा जाना चाहिए। “हम इस बात को नजरअंदाज नहीं कर सकते कि कोरोना की दूसरी लहर ने देश को बुरी तरह अपनी चपेट में ले लिया है। तैयारी के लिए एक साल होने के बावजूद, दुख है, कि आज हम फिर उसी स्थिति में फंस गए हैं।” उन्होंने अस्पतालों में अत्यंत जरूरी स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी को लेकर कहा कि, “देशभर में मेडिकल उपकरणों और अस्पतालों में बेड की कमी की खबरें बहुत चिंंताजनक हैं। देशभर से आ रही खबरें बता रही हैं कि कोविड वैक्सीन की कमी चल रही हैं, वहीं कई जगहों पर जीवनरक्षक दवाई रेमडेजिवियर की भी कमी दिख रही है।”

सोनिया ने कहा कि, “उन्होंने मुख्यमंत्रियों से मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा। उनके मुख्यमंत्रियों ने भी पीएम से बात की और संबंधित मंत्रियों को पत्र लिखे। कुछ राज्यों में बस कुछ दिन के लिए वैक्सीन ऑक्सीजन और वेंटिलेटर बचे थे लेकिन सरकार चुप्पी साधे है। वहीं कुछ दूसरे राज्यों को इसमें वरीयता दी जा रही है।”

LIVE TV