छात्रों को हॉस्टल खाली करने के निर्देश,  IIT कानपुर के छात्रों को मिला आदेश

कोरोना से बचाव के लिए देश की प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थाएं लगातार काम कर रही हैं….दिल्ली के जेएनयू प्रशासन ने यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्रों को अपने घर वापस लौटने की सलाह दी थी…..

छात्रों को हॉस्टल खाली

अब आईआईटी कानपुर ने भी कुछ इसी तरह का कदम उठाया है…..प्रशासन ने यहां के अंडर ग्रेजुएट, एमबीए, एमटेक, एमडेस और एमएस के पहले साल के छात्रों को हॉस्टल खाली करने को कहा गया है…..

इसके लिए इन छात्रों को 19 मार्च तक का समय दिया गया है….लेकिन यहां के कई छात्रों को इससे छूट भी मिली है…..यहां पीएचडी और कई अन्य कोर्सेज में पढ़ाई करने वाले वैसे छात्र जो कैम्पस में मौजूद हैं….

यूपी में भी कोरोना से दहशत,  जगह-जगह दुकानों पर सन्नाटा,  शॉपिंग मॉल में नहीं दिख रही भीड़

वो यहां 19 मार्च के बाद भी रुक सकते हैं….आधिकारिक सूत्रों के अनुसार पूरे देश में 114 लोग कोरोना से संक्रमित मिले हैं….

LIVE TV