कोरोना संक्रमण के बढ़ते दायरे में जिले के चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी भी आ चुके इसकी चपेट में….

कोरोना संक्रमण के बढ़ते दायरे में जिले के चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी भी इसकी चपेट में आ चुके हैं। अब स्वास्थ्य विभाग के बड़े अधिकारी भी संक्रमित हैं। हालात ये हैं कि कोविड-19 की ड्यूटी का नाम सुनकर स्वास्थ्य कर्मी और चिकित्सक पहले ही बीमार हो रहे हैं।

सीएमओ कार्यालय सीधे न आकर डाक से मेडिकल के साथ छुट्टी के प्रार्थना पत्र भेजे जा रहे हैं। अधिकारी भी मानते हैं कि यही स्थिति रही तो आने वाले दिनों में स्वास्थ्य विभाग के सामने सेवाएं सुचारु बनाए रखने की चुनौती होगी।

जिला सर्विलांस अधिकारी, उनकी पूरी टीम, बहेड़ी, तीन सौ बेड, भमोरा, बिथरी, बीमा अस्पताल, शीशगढ़ व शेरगढ़ के चिकित्सक और कर्मचारी संक्रमित मिले। इसके बाद से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप सा मचा हुआ है।

डीएम नितीश कुमार का कहना है कि इस समय स्वास्थ्य विभाग में हालात ठीक नहीं है। कई चिकित्सक, सर्विलांस टीम, सर्विलांस अधिकारी के संक्रमित मिलने के बाद अलग सा माहौल है। ऐसे समय में सभी को चिकित्सकों, स्वास्थ्यकर्मियों का हौसला बढ़ाना चाहिए। रविवार को चिकित्सकों, स्वास्थ्यकर्मियों से बातकर इस दिशा में प्रयास भी किया।

LIVE TV