कोरोना वैक्सीन पर संदेह, RJD के विधायक लगवाना चाहते हैं PM-CM वाली वैक्सीन

मोहम्मद हारिस सिद्दीकी:- भारत में कोरोना के टीकाकरण का तीसरा चरण सोमवार से शुरू हो चुका है लेकिन उससे जुड़ी राजनितिक टीका टिप्पणी भी बढ़ने लगी है। इसी बीच बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के विधायक का बेहद हास्यास्पद बयान सामने आया है।

मनेर के विधायक भाई वीरेन्द्र ने वैक्सीन पर संदेह दिखाते हुए कहा है कि उनको लगने वाले टीके की पहले वह लोग जांच करेंगे उसके बाद ही लगवाएंगे। वह यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे बोला की हो सकता है उन्हें दिए जाने वाला टीका और पीएम नरेन्द्र मोदी व सीएम नितीश कुमार को लगने वाला टीका अलग-अलग हो।

बिहार में कोरोना के टीकाकरण की प्रक्रिया के तहत बिहार के सभी विधायकों और विधान परिषदों के साथ-साथ दोनों सदनों के सभी कर्चारियों को टीका लगाया जाना है। इस प्रक्रिया को अंजाम देने के लिए पहले विधानमंडल के भवन को चुना गया था लेकिन अंतिम समय में उसे पटना के आईजीआईएमएस अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया। बताया जा रहा है की केंद्र सरकार की गाइडलाइन्स के तहत ये फैसला लिया गया है। सोमवार को बिहार के सीएम नितीश कुमार का जन्मदिन भी है। अपने इस ख़ास दिन पे वह पटना के अस्पताल में दोपहर करीब 1 बजे टीका लगवाएंगे।

पटना के आईजीआईएमएस अस्पताल में टीकाकरण की तैयारी शुरू हो चुकी है। अस्पताल के अधीक्षक ने बताया कि टीका लगने के बाद सीएम आधे घंटे ऑब्जर्वेशन में रहेंगे। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दोनों डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी भी आज ही टीका लगवाने पहुचेगें।

LIVE TV