कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से कर रहा अपना प्रसार, मिले 150 नए संक्रमित….

कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से अपना प्रसार कर रहा है। गुरुवार को 150 संक्रमित मिले। कुल संक्रमितों को आंकड़ा 4895 हो गया है। इनमें से 3379 ठीक हो चुके हैं। गुरुवार को भी 104 मरीज स्वस्थ हुए। सक्रिय केस 1487 हैं। मौत का आंकड़ा जिले में 29 ही है। गुरुवार को 2400 लोगों की जांच हुई। 

 ये मिले संक्रमित : विजयगढ़ में एक, जट्टारी में तीन, जवाहर भवन में एक, क्वार्सी होलीचौक से तीन, पुलिस लाइन में तीन, हाइडिल कॉलोनी में तीन, जेएनएमसी की ओपीडी में छह, अवंतिका फेस टू में दो, रामबाग कॉलोनी में दो, गली नंबर आठ नगला डालचंद में 11, आजाद नगर में दो, प्रतिभा कॉलोनी बन्नादेवी में एक, हरिओम नगर मैरिस रोड में एक संक्रमित मिला। गुरुवार को जेएन मेडिकल कॉलेज से छह, अतरौली से 11, हरदुआगंज से एक, दीनदयाल से 17, प्राइवेट से दो व 64 मरीज होम आइसोलेशन में स्वस्थ हो गए।। 

10 डॉक्टर भी पॉजिटिव

शहर में निजी चिकित्सक भी संक्रमण की चपेट में आने लगे हैं। अब तक 10 चिकित्सक पॉजिटिव आ चुके हैं। इनमें अधिकांश चर्चित नाम हैं। इनमें से कई तो ओपीडी व हॉस्पिटल में मरीज देख रहे थे। अब ये चिकित्सक क्वारंटाइन समय पूरा कर रहे हैं। 

72 पर मुकदमा, 13.41 लाख जुर्माना

लॉकडाउन उल्लंघन पर  पुलिस ने सख्ती शुरू कर दी है। गुरुवार को 1061 वाहनों के ई-चालान कर 13.41 लाख रुपये का जुर्माना लगाया। थाना गांधीपार्क में 17, बन्नादेवी में 15, मडराक में 11, इगलास में 10, देहलीगेट में सात, खैर में छह, क्वार्सी व सासनीगेट में चार-चार मुकदमे दर्ज किए गए। 

LIVE TV