कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में आज व कल बाजार पूरी तरह से रहेंगे बंद

कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में साप्ताहिक दूसरा लॉकडाउन शुक्रवार की रात दस बजे से 55 घंटे के लिए प्रभावी हुआ है। इस तरह शनिवार व रविवार को शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक बाजार पूरी तरह से बंद रहेंगे। यह सोमवार की सुबह पांच बजे तक जारी रहेगा। इस दौरान स्वास्थ्य, सफाई और आवश्यक सेवाओं के आवागमन को छूट के दायरे में रखा गया है। इससे इतर अनावश्यक बाहर निकलने वालों पर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने सीडीओ, सीएमओ, एडीएम, एएसपी समेत नामित मजिस्ट्रेटों के साथ लॉकडाउन की उम्मीदों को सफल बनाने की रणनीति तय की है। प्रशासन व पुलिस के अधिकारी समेत नामित मजिस्ट्रेट निगरानी के लिए भ्रमणशील रहेंगे। सामान्य यातायात पर पाबंदी रहेगी।

कोरोना संक्रमण के तेजी से पांव पसारने को लेकर प्रदेश सरकार ने साप्ताहिक लॉकडाउन का निर्णय लिया है। भीड़भाड़ रोकने, सफाई के लिए वक्त निकालने और 55 घंटे कोरोना के संक्रमण को फैलने से कम करने के लिए शहर से लेकर गांव तक पाबंदी लगाई गई। इस दौरान स्वास्थ्य और स्वच्छता के अलावा आवश्यक सेवाओं के आवागमन की छूट रहेगी। शहर से ग्रामीणांचल तक बाजार, गल्ला मंडी, हाट और व्यवसायिक प्रतिष्ठान आदि सब कुछ बंद रहेंगे। वहीं शहरी व ग्रामीणांचल में निरंतर चलने वाले औद्योगिक कारखाने सुरक्षा प्रबंधों के साथ खुलेंगे और वृहद निर्माण कार्य जारी रहेंगे।। इससे इतर सभी प्रतिष्ठान व कामकाज बंद रहेंगे। स्वास्थ्य, आवश्यक सेवाओं, कोरोना वॉरियर, स्वच्छता, होम डिलीवरी की व्यवस्था पहले की भांति सुचारू और इससे जुड़े व्यक्तियों के आवागमन पर पाबंदी नहीं होगी। रेलवे और परिवहन निगम के अलावा मालवाहक वाहनों के यातायात को छूट रहेगी। पेट्रोल पंप खुलेंगे एवं राज्य तथा राष्ट्रीय राजमार्गों पर परिवहन जारी रहेगा। स्वच्छता संबंधी कार्यालय खुलेंगे और अधिकारी-कर्मचारी को पाबंदी से मुक्त हैं। सर्विलांस टीमें घर-घर स्क्रीनिग अभियान चलाएंगी। इससे जुड़े अधिकारियों-कर्मचारियों के पहचान पत्र आवागमन पास माने जाएंगे।

LIVE TV