कोरोना ने फिरसे पकड़ी है रफ़्तार, बीते 24 घंटो में दर्ज हुए 68,000 से ज्यादा मामले

अब यह साफ़ साफ़ कहा जा सकता है कि पिछले साल की तरह इस साल भी कोरोना ने रफ़्तार पकड़ ली है। देश में लगातार नए कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। पिछले साल अक्टूबर महीने के बाद, पिछले 24 घंटो में कोरोनावायरस के 68,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। सोमवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय ने ताज़ा मामलों के आकड़े जारी किये जिसके अनुसार पिछले 24 घंटे में भारत में 68,020 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ ही 291 लोगों ने कोरोना के चलते जान गवाई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों की माने तो पिछले 24 घंटो में 32,231 लोग कोरोना को हराने में सफल हुए हैं। कोरोना मुक्त हुए लोगों का आकड़ा देखे तो यह बढ़कर 1,13,55,993 पर पहुंच गया है। देश में कोरोना के एक्टिव मामले बढ़कर 5,21,808 हो गए हैं यानी 5 लाख से ज्यादा लोगों का अभी इलाज चल रहा है।

देश में पांच राज्यों में कोरोना का प्रभाव बढ़ता दिखा है। बीते एक दिन में इन राज्यों में महाराष्ट्र से सबसे ज़्यादा 40414 नए मामले दर्ज हुआ हैं। इसके बाद कर्नाटक में 3082, पंजाब में 2870, मध्यप्रदेश में 2276 और गुजरात में 2270 नए कोरोना मामले सामने आए हैं।

बीते 24 घंटों में कोरोना से हुई मौतों की बात करें तो महाराष्ट्र शीर्ष पर है। महाराष्ट्र 108 लोग जान गावं चुके हैं जिसके बात पंजाब का नाम आता है जहाँ 69 लोगों की मौत हुई है। इसी क्रम में कर्नाटक में12 और केरल में12 लोगों की मौत हुई है।

LIVE TV