कोरोना ने छीनी नौकरी तो ढाबा खोल महिला ने कमाया नाम, सिर्फ इतने रूपए में एक थाली

कोरोना महामारी ने देशभर में बहुत से लोगों को बेरोजगार बना दिया। लोगों के लिए अपने परिवार की रोजीरोटी के लिए बहुत सी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों की नौकरी चली गई, जिसकी वजह से बहुत से लोग अपने परिवार का पेट भरने के लिए, नए-नए तरह का काम शुरु करने में लगे हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर लोगों के बीच इंदु का ढाबा काफी वायरल हो रहा रहा।

देश में फैली इस महामारी ने उत्तर प्रदेश के कानपुर की रहने वाली इंदु नाम की महिला की जिंदगी को भी बदल दिया। जानकारी के मुताबिक, कोरोना वायरस की वजह से इंदु नाम की इस महिला की नौकरी चली गई थी। लेकिन, उसने हिम्मत नहीं हारी। महिला ने अपना खुद का एक ढाबा खोला। धीरे-धीरे ‘इंदु का ढाबा’ लोगों के बीच फेमस हो गया। हीं अब इस ढाबे कि एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की गई है, जिसकी लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। फोटो में आप थाली देख सकते हैं, जिसमें राजमा, चावल, रोटी, रायता और कटे हुए प्याज दिख रहे हैं। इस पूरी थाली की कीमत महज 30 रुपए है।

ट्विटर पर इंदु नाम के पेज से एक थाली की तस्वीर शेयर की गई है, जिसके साथ लिखा गया है, ‘ मेरी नौकरी चली गई थी। मैंने अपना काम शुरू किया। इंदु का ढाबा थाली केवल 30 रुपए में। मुझे दुआ दें।’ अब सोशल मीडिया पर यह तस्वीर काफी वायरल हो रही है और हर तरफ इंदु के ढाबे की चर्चा हो रही है। इस फोटो पर अबतक 40 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। लोग लगातार इसे रिट्वीट भी कर रहे हैं। साथ ही लोग इस तस्वीर पर मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं।

LIVE TV