कोरोना को लेकर अलर्ट प्रशासन, पांच लोगों में कोरोना की पुष्टि

आगरा। आगरा में कोरोना वायरस से बचाव, सावधानी और लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से प्रशासन द्वारा अलग अलग आठ टीमें बनाई गई हैं…सभी टीमों की रोजाना शाम को ब्रीफिंग होती है..

कोरोना

इस ब्रीफिंग में कमियों और सुझावों पर चर्चा की जाती है..वहीं सैम्पल कलेक्शन के लिए जिला अस्पताल को नोडल बनाया गया है…अब तक आगरा में 72 सैंपल लिए गए हैं…जिनमें से 16 सैम्पल और जांच के लिए मुख्यालय भेजा गया…

अभी तक पांच लोगों में पुष्टि हुई है…राहत की बात ये है कि पिछले तीन दिनों में कोई नया संदिग्ध सामने नहीं आया है…वहीं कोरोना वायरस से पीड़ित परिवार अब पूरी तरह स्वस्थ है…स्वास्थ्य विभाग की टीम घर पर की उनकी पूरी निगरानी कर रही है….

YES BANK के खाताधारकों पर रिजर्व बैंक ने लगाई रोक, अब नहीं निकाल पाएंगे एकसाथ 50 हजार रुपये

आगरा आने वाले इटली सहित विदेशी मेहमानों के पर स्वास्थ विभाग की डॉ रचना गुप्ता की टीम कर नजर रख रही है..जिला प्रशासन द्वारा आगरा के सभी भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों सहित स्कूल, होटल, सिनेमाघरों, मॉल में मोपिंग कराई जा रही है…

आगरा के डीएम ने की जनपद वासियों से अपील की है कि डरें नही, जागरूक बनें, बच्चों को स्कूल भेजें, साफ सफाई का रखें ध्यान।

 

 

 

 

LIVE TV