कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मेघालय ने लिया यह बड़ा फैसला, 23 अप्रैल के बाद से…

देश में लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर सभी राज्य अपने स्तर पर प्रयासों में लगे हुए हैं। इसी कड़ी में मेघालय सरकार का बड़ा फैसला सामने आया है। मेघालय सरकार ने राज्य में 23 अप्रैल से दूसरे राज्यों के पर्यटकों के प्रवेश पर रोक लगा दी है। जिसके बाद 23 अप्रैल के बाद से दूसरे राज्य के लोग मेघालय में घूमने नहीं जा सकेंगे।

मेघालय के सीएम कोनराड संगमा ने राज्य में कोविड मामलों की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए यह फैसला लिया है। सीएम संगमा ने ट्वीट कर कहा कि 23 अप्रैल 2021 से मेघालय दूसरे राज्यों के आने वाले यात्रियों के लिए अपने दरवाजे बंद कर देगा। हालांकि स्थानीय पर्यटन उसके बाद भी जारी रहेगा।

LIVE TV