कोरोना के बढ़ते प्रकोप पर विदेश मंत्री जयशंकर ने जताई चिंता, कहा- एकजुट होकर ही पा सकते हैं जीत

देश में कोरोना की दूसरी लहर के कारण चारों ओर कोहराम मचा हुआ है। इस बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर अपनी चार दिवसीय यात्रा पर ब्रिटेन पहुंचे हैं। जहां जी-7 देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने के लिए वह बीते 3 मई से लंदन में हैं। इस दौरान  मंगलवार को  दक्षिण अफ्रीका के अपने समकक्ष नालेदी पांडोर के साथ वार्ता की और भयावह कोविड-19 महामारी की चुनौतियों तथा वैश्विक स्वास्थ्य संकट से उत्पन्न आर्थिक संकट से निपटने के लिए सहयोग के उपायों पर चर्चा की। अपने संबोधन में एस जयशंकर ने भारत का पक्ष रखते हुए कहा कि कोरोना इस वक्त दुनिया के लिए सबसे बड़ी समस्या है।

इसी के साथ विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि “इस महामारी से केवल एकजुट होकर ही जीता जा सकता है। इसके लिए हम सभी को एक दूसरे की मदद के लिए हमेशा तैयार रहना होगा।” गौरतलब है कि भारत ने संकट के समय कई देशों को दवा उपलब्ध कराया है। अमेरिका, सिंगापुर, यूरोप समेत कई देशों को टीके दिए गए हैं। विदेश मंत्री ने कहा कि “देश में जब वैक्सीन की कमी हुई तो लोग सरकार के अन्य देशों की मदद करने पर सवाल उठा रहे थे लेकिन आज जब भारत को मदद की जरूरत है तो वह देश भारत की मदद भी कर रहे हैं। एक-दूसरे की मदद से ही इस महामारी को जड़ से मिटाया जा सकता है और हम इसी पर काम कर रहे हैं।”

LIVE TV