कोरोना के दैनिक मामलों में आई मामूली कमी, वैक्सीन को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने कही ये बात

देश में कोरोना के दैनिक मामलों में मामूली कमी दर्ज की गई। जिसे लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा एक बयान जारी किया गया। मंत्रालय ने बताया कि 30 अप्रैल से छह मई के बीच भारत में कोरोना वायरस की साप्ताहिक संक्रमण दर 21.6 फीसदी के साथ चरम पर थी। अब इस दर में करीब 74 फीसदी की कमी आ चुकी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने आगे अपने बयान में दावा करते हुए कहा कि देश में कोरोना की स्थित स्थिर होती दिखाई दे रही है। इसी के साथ लोगों से अपील करते हुए मंत्रालय ने कहा कि मामलों में आई कमी के कारण लोग लापरवाही ना बरतें नहीं तो यह आंकड़ा फिर से बढ़ सकता है। आंकड़ों की माने तो देश में 07 मई को कोविड-19 के सर्वाधिक नए मामले सामने आने के बाद प्रतिदिन सामने आने वाले नए मामलों में लगभग 78 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।

इसे लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेसवर्ता के दौरान नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ. वीके पॉल ने एक होने वाले सीरो सर्वे को लेकर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस सर्वे की तैयारी की जा चुकी है और इसे आईसीएमआर द्वारा इसी महीने शुरु किया जा सकता है। डॉ पाल ने कहा कि हम जरूर इस संक्रमण पर जीत हांसिल करेंगे लेकिन तब तक हमें खुद पर और डॉक्टरों पर भरोसा रखना होगा।

LIVE TV