कोरोना की वजह से अस्‍पताल में भर्ती स्‍वामी अड़गड़ानंद महराज स्‍वस्‍थ्‍य होने के बाद पहुंचे आश्रम…

 कोरोना की वजह से अस्‍पताल में कुछ दिनाें से भर्ती स्‍वामी अड़गड़ानंद महराज स्‍वस्‍थ्‍य होने के बाद सोमवार को आश्रम रवाना हो गए। वह चिकित्सकों की निगरानी में 30 सितम्बर तक सक्तेशगढ़ आश्रम चुनार में रहकर सम्पूर्ण आराम संग स्‍वास्‍थ्‍य लाभ करेंगे। चिकित्सकों ने गुरु महाराज को भीड़ से बचने की सलाह दी है।  वरिष्ठ संत नारद महाराज ने कहा कि सभी भक्त अपने गुरु महाराज के स्वास्थ्य लाभ में सहयोग करें और आश्रम न आएं। उपचार के दौरान पीएम मोदी और सीएम योगी सहित कांग्रेस व सपा का प्रदेश नेतृत्व भी गुरु महाराज के स्वास्थ्य को लेकर इस दौरान चिंतित रहा और लोगों ने कुशलक्षेम के साथ्‍ा उनके स्‍वस्‍थ होने की कामना भी की।

अपने गुरु के कुशल स्वास्थ्य के निम्मित अनंत भक्तों की अटूट कामना और अगाध प्रार्थना अंततः सोमवार को रंग लायी जब स्‍वामी अड़गड़ानंद महराज का फालोअप रिपोर्ट निगेटिव अा गया। “यथार्थ गीता” के प्रणेता और इसके उद्गाता परमहंस स्वामी अड़गड़ानंद जी महाराज पूरी तरह स्वस्थ हो गए हैं। पिछले पांच दिन से ककरमत्ता स्थित एक निजी अस्पताल में उपचार के बाद चिकित्सकों द्वारा उन्हें सोमवार को डिस्चार्ज कर दिया गया। इसके बाद गुरु महाराज सक्तेशगढ़ आश्रम (चुनार) के लिए प्रस्थान कर गए।

आश्रम के वरिष्ठ संत श्रीनारद महाराज के अनुसार चिकित्सकों की एक टीम की निगरानी में गुरु महाराज 30 सितम्बर तक आश्रम में सम्पूर्ण आराम करेंगे। चूंकि चिकित्सकों ने उन्हें भीड़ से बचने को कहा है। इसलिए चिकित्सकों की सलाह के अनुरूप इस दौरान गुरु महाराज का दर्शन किसी भी भक्त को प्राप्त नहीं होगा। उन्होंने कहा कि सभी भक्त अपने गुरु महाराज के स्वास्थ्य लाभ में सहयोग प्रदान करें और आश्रम नहीं आएं बल्कि, जो जहां हैं वहीं से मन ही मन उनका ध्यान करें।

गौरतलब है कि स्वामी अड़गड़ानंद जी महाराज का पांच दिन पहले अचानक स्वास्थ्य खराब हो गया था और उन्हें तत्काल ककरमत्ता स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके स्वास्थ्य को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी चिंतित थे और उन्होंने गुरु महाराज से फोन पर बात कर उनका हाल जाना था। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी गुरु महाराज का कुशलक्षेम पूछा था। उनके अलावा कांग्रेस और सपा का प्रदेश नेतृत्व भी गुरु महाराज के स्वास्थ्य के बारे में अपडेट लेता रहा और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की मंगल कामना की। स्वामी अड़गड़ानंद जी महाराज के स्वस्थ होने पर सभी ने हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए ईश्वर के प्रति आभार प्रकट किया है।

LIVE TV