कोरोना की लहर के साथ लौटी बेरोज़गारी की मार, 75 लाख लोगों ने गंवाई नौकरियां

पिछले ही साल की तरह इस साल भी कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिये लगाये गये ‘लॉकडाउन’ और अन्य पाबंदियों से 75 लाख से अधिक लोगों की नौकरियों जा चुकी हैं, जिससे बेरोजगारी दर चार महीने के उच्च स्तर 8 प्रतिशत पर पहुंच गयी है। यह रिपोर्ट सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन एकोनॉमी (सीएमआईई) के हवाले से आई है। सीएमआईई के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी महेश व्यास ने कहा कि आने वाले समय में भी रोजगार के मोर्चे पर स्थिति चुनौतीपूर्ण बने रहने की आशंका है। उन्होंने कहा, “मार्च की तुलना में अप्रैल महीने में हमने 75 लाख नौकरियां गंवाई जिसके कारण बेरोजगारी दर बढ़ी है।”

केंद्र सरकार के आंकड़े के अनुसार राष्ट्रीय बेरोजगारी दर 7.97 प्रतिशत पहुंच गयी है। शहरी क्षेत्रों में 9.78 प्रतिशत जबकि ग्रामीण स्तर पर बेरोजगारी दर 7.13 प्रतिशत है। इससे पहले, मार्च में राष्ट्रीय बेरोजगारी दर 6.50 प्रतिशत थी और ग्रामीण तथा शहरी दोनों जगह यह दर अपेक्षाकृत कम थी। कोविड-19 महामारी बढ़ने के साथ कई राज्यों ने ‘लॉकडाउन’ समेत अन्य पाबंदियां लगायी हैं। इससे आर्थिक गतिविधियों पर प्रतिकूल असर पड़ा और फलस्वरूप नौकरियां प्रभावित हुई हैं।

LIVE TV