कोरोना की मार : छत्तीसगढ़ के दुर्ग में संपूर्ण लॉकडाउन का ऐलान

सुजीत कुमार

देश में एक बार फिर कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। जिससे दिल्ली और मुंबई में हालात बेकाबू हो चुके हैं। ऐसे में कई राज्य कोरोना पर सख्त रुख अपना रहे हैं। शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के दुर्ग में कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन का ऐलान किया गया है। यहां 6 अप्रैल से 14 अप्रैल तक संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की गई है। बता दें कि छत्तीसगढ़ से पहले महाराष्ट्र के कई शहरों में लॉकडाउन की घोषणा हो चुकी है।

भारत में कोरोना अब तेजी से फैल रहा है। यहां 8 राज्यों में कोरोना के मामलों में तेजी से उछाल देखने को मिली है। आंकड़ों की बात करें तो देश में पिछले 24 घंटे में 81 हजार कोरोना के नए मामले आए हैं। पिछले साल सिंतबर-अक्टूबर 2020 के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा केस आए हैं। वहीं, महाराष्ट्र, दिल्ली, कर्नाटक, केरल, पंजाब,  तमिलनाडु, गुजरात और मध्य प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। आंकड़ों की माने तो इन 8 राज्यों में कोरोना के 84.61 फीसदी मामले दर्ज हुए हैं।

LIVE TV