कोरोना की चपेट में आया निर्वाचन आयोग, संक्रमित हुए मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा और इलेक्शन कमिश्नर राजीव कुमार

देश में कोरोना महामारी का कहर दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। कोरोना के मामले वकाई चिंताजनक हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस बीच कोरोना का साया निर्वाचन आयोग पर भी पड़ चुका है। सूत्रों के मुताबिक मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा और चुनाव आयुक्त राजीव कुमार भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। गौरतलब है कि सुनील अरोड़ा के बाद सुशील चंद्रा को मुख्य चुनाव आयुक्त के पद पर नियुक्त किया गया था।

कोरोना संक्रर्मित पाए जाने के बाद दोनों अधिकारी होम क्वारंटीन हैं और घर से ही वह वर्चुअली मीटिंग में शामिल हो रहे हैं। कोरोना की चपेट में आने के बाद निर्वाचन आयोग वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अपने दोनों अधिकारियों से लगातार जुड़ा हुआ है। आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में अभी तीन चरणों में मतदान होना बाकी है जिसके मद्देनजर दोनों अधिकारी अपना पूरा योगदान देने में लगे हुए हैं। पक्ष-विपक्ष चुनाव के दौरान अपनी-अपनी शिकायतों को लेकर चुनाव आयोग के पास पहुंच रहे हैं।

LIVE TV