आगरा में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, आज एक साथ 22 नए मामलेे…

महाराजगंज जिले में एक और कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आया है। मुख्य चिकित्साधिकारी श्रीकांत तिवारी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि संक्रमित व्यक्ति की ट्रैवल हिस्ट्री का पता लगाया जा रहा है। बता दें कि इससे पहले महरागंज में छह जमाती कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद जिले को कोरोना मुक्त घोषित कर दिया गया था।

कोरोना का कहर

लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में बुधवार को 646 सैंपलों की जांच की गई, जिनमें से 27 की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है।

आगरा में सरोजिनी नायडु मेडिकल कॉलेज के स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक टीम ने पिछले दिनों कोरोना संक्रमित पाई गई गर्भवती महिला का गुरुवार सुबह ऑपरेशन किया। डीएम प्रभु एन सिंह ने बताया कि महिला का ऑपरेशन सफल रहा।

डीएम प्रभु एन सिंह ने बताया कि आज बुधवार को लिए गए सैंपलों की रिपोर्ट आई है। इनमें से 22 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 455 हो गई है। इनमें से 353 सक्रीय मामले हैं।

दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर के फैंस हुए भावुक, कह रहे-आखिरी सांस तक आपको याद रखेंगे…

तीन मई तक वाराणसी नगर निगम की सीमा को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। डीएम कौशल राज शर्मा ने बताया कि लोगों को किसी भी चीज की आवश्यकता होने पर समानों की होम डिलीवरी कराई जाएगी। लोगों को केवल स्वास्थ्य और चिकित्सा के मामलों में ही सीमा से बाहर जाने की अनुमति मिलेगी।

 

LIVE TV