कोरोना काल में लोगों ने चुना फ्रीलांसिंग जॉब का रास्ता, सर्वे में दिखी 22% की बढ़ोतरी

पिछले साल कोरोना महामारी के कारण फैली बेरोज़गारी से उभरने के लिए लोगों ने चुना फ्रीलांसिंग जॉब का रास्ता। सर्वे में देखी गयी 22% की बढ़ोतरी।

साल 2020 में फैले कोरोना महामारी के प्रकोप हर किसी को घर पर बिठा दिया। न जाने कितनो ने नौकरियां गवा दी और न जाने कितनो के व्यापार ठप हो गए। देश में बेरोज़गारी की मार अपने चरम पर थी और बाकी बची-कुची कसर कोरोना महामारी ने आके पूरी कर दी। लेकिन कुछ लोगों ने इस आपदा को अवसर में बदल डाला। कुछ न करने से बेहतर कुछ करना माना जाता है। इस स्तिथि से उभरने के लिए कुछ लोगों ने अलग-अलग विकल्प तलाशे। घर पर बैठे लोगों ने फुल टाइम जॉब छोड़ कर फ्रीलांसिंग जॉब की तरफ भी रुख किया। यही वो कारण है जिसकी वजह से फ्रीलांसिंग जॉब के मार्केट में अभूतपूर्व उछाल देखने को मिला।

हाल ही में ऑनलाइन जॉब पोर्टल Indeed की तरफ से आई एक रिपोर्ट से इस उछाल का पता लगाया है। कंपनी ने भारत में फ्रीलांस जॉब मार्केट की स्थिति
पर एक सर्वे किया था जिससे पता चला कि फ्रीलांस जॉब के मार्केट में देश में 22 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। रिपोर्ट के अनुसार जनवरी 2019 के मुकाबले जनवरी 2021 में फ्रीलांसिंग जॉब में 22 फीसदी बढ़ोतरी देखने को मिली है।

रिपोर्ट अनुसार जनवरी 2021 में फ्रीलांसिंग जॉब में फ्रीलांसिंग राइटर की सबसे ज्यादा मांग थी। फ्रीलांस डिजाइनर, रिक्रूटर, डेवलपर और डिजिटल मार्केटर भी इस सूचि में थे। भारत में टॉप 10 फ्रीलांस नौकरियों की बात करें तो बिजनेस डेवलपमेंट एक्जीक्यूटिव और पीएचपी डेवलपर भी इस लिस्ट में थे।

अगर बात करें सोशल नेटवर्किंग जॉब प्लेटफॉर्म लिंकडिन के सर्वे की तो तो पता चलता यह जॉब्स साल 2021 में टॉप में रहने वाले हैं। इनमें रिपोर्ट के अनुसार फ्रीलांस कंटेंट क्रिएटर्स, सोशल मीडिया मार्केटिंग और डिजिटल मार्केर्टिंग, साइबर सिक्योरिटी के अलावा स्पेशलाइज्ड इंजीनियरिंग जैसे सेक्टर हैं। साल 2021 में टॉप 5 जॉब कैटेगरी के रूप में उभरेंगे।

LIVE TV