कोरोना काल में भी टाटा स्टील देगी अपने कर्मचारियों को बड़ा बोनस, जानें डिटेल

भारतीय कंपनी टाटा स्टील ने एक बड़ा ऐलान किया है। दरअसल, टाटा स्टील ने अपने कर्मचारियों को वित्त वर्ष 2019-20 के लिए 235.54 करोड़ रुपये बोनस देने की घोषणा की है। खबरों के मुताबिक, कंपनी ने एक बयान में बताया कि इस बारे में प्रबंधन और यूनियन के बीच सहमति बन गई है।

साथ ही कंपनी की ओर से दिए गए बयान में यह कहा गया कि, देश में जारी कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप की वजह से कंपनी के लिए यह मुश्किल साल रहा है लेकिन कर्मचारियों को बोनस देने के तीन साल के वादे को पूरा करने के लिए यह फैसला लिया गया है।

यह भी पढ़ें : जानें 21 सितंबर से स्कूलों को खोले जाने पर क्या है राज्यों की तैयारी

आपको बता दें, कंपनी की ओर से कर्मचारियों को बोनस के तौर पर इस वर्ष 235.54 करोड़ रुपये दिए जाएंगे।

LIVE TV