कोरोना आंकड़ों को लेकर बिहार में राजनीति तेज, RJD ने कहा- जनता से झूठ बोला जा रहा है!

देश में कोरोना का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। कई राज्यों की हालत दिन पर दिन बद से बत्तर होती जा रही है। वहीं इसी बीच कई राज्यों में कम कोरोना के मामले दर्ज होने की बात कही जा रही है। इसी सूची में बिहार का नाम भी शामिल है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि बिहार की नीतीश सरकार दावा कर रही है कि बीते कई दिनों से राज्य में दर्ज होने वाले कोरोना मामले पहले के मुताबिक कई गुना कम हुए है। जो कि एक राहत भरी खबर है लेकिन इस पर विपक्ष को दाल में कुछ काला नजर आ रहा है। आपको बता दें कि सरकार के इन दावों पर आरजेडी ने प्रहार किया है।

अगर बिहार स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन की माने तो वाकई नए मरीजों की संख्या में कमी आयी है। वहीं राज्य में रिकवरी रेट भी तेजी से बढ़ रहा है। लेकिन आरजेडी ने सरकार की पोल खोलते हुए इसे महज आंकड़ों का खेल बताया और दावा करते हुए कहा कि सरकार बिहार की जनता से बड़ा झूठ बोल रही है। पार्टी ने शुक्रवार को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा, ” बिहार सरकार दावा कर रही है कि कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार कमी आ रही है, जबकि वास्तविकता इसके ठीक उलट है। कोरोना गांवों तक पहुंच गया है। जब शहरों के अस्पताल इतने दयनीय हैं तो गांवों की हालत समझ सकते हैं। पर सरकार के लिए अब गांवों से आंकड़ों का खेल खेलना बहुत आसान है।”

LIVE TV