कोरोना अपडेट: पिछले 24 घंटो में आए 59 हजार से अधिक मामले, 257 लोग गवां चुके हैं अपनी जान

देश में कोरोना अब भी उतनी ही तेज़ी से साँसे ले रहा है। पिछले 24 घंटो में 59,118 नए संक्रमण के मामले सामने आए हैं।

भारत में कोरोना थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। पिछले 24 घंटो में 59,118 नए संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। इसी दौरान 257 लोगों की कोरोना से लड़ते हुए मौत भी हो गयी है। अब भारत में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 1,18,46,652 हो गई है, जिसमें से 1,12,64,637 लोग संक्रमण से ठीक भी हो चुके हैं।

बता दें कि पिछले 24 घंटो में सामने आए नए मामलों में से 80% मामले सिर्फ 6 राज्यों में हैं। महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, केरल और गुजरात ही वो 6 राज्य हैं। इनमे से महाराष्ट्र से सबसे ज़्यादा मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 35,952 नए संक्रमण के मामले महाराष्ट्र से सामने आए है, जिनमे से 111 लोगों की की मौत हो चुकी है।

गौरतलब है कि भारत में फिलहाल 4,21,066 एक्टिव केसेस हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट की माने तो देश में दस ऐसे राज्य है जहां पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना संक्रमण के नए मामले तेज़ी से सामने आ रहे है। इनमें महाराष्ट्र, पंजाब, गुजरात, मध्य प्रदेश, दिल्ली, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, हरियाणा और राजस्थान के नाम शामिल हैं।

LIVE TV