कोयले की अंगीठी बनी काल, दम घुटने से हुई दो बच्चों की मौत

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जनपद मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) से दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है। यहां सर्दी से बचने के लिए कमरे में लगाई गई अंगीठी परिवार के लिए काल बन गई। ठंड से निजात पाने के लिए कमरे में जलाई गई कोयले की अंगीठी से बनी गैस ने पहले दोनों भाई बहनों को बेहोश कर दिया और फिर अंगीठी से निकली चिंगारी की वजह से बेड पर लेटे भाई बहन के बिस्तरे ने आग पकड़ ली। देखते ही देखते दोनों भाई बहनों की आग से झुलस कर दुखद मौत हो गई।

यह घटना मुजफ्फरनगर के चरथावल थाना क्षेत्र के गांव दधेडू कलां की है। गांव निवासी राजेंद्र प्रजापति के दो बच्चे 15 साल की लड़की नेहा और 13 साल का लड़का अंस सोमवार रात अच्छे -भले खाना खाकर अपने कमरे में सोए थे। जबरदस्त ठंड से निजात पाने के लिए दोनों बच्चों ने अपने कमरे में कोयले की अंगीठी जला ली और कमरा बंद कर सो गए। कमरे में खिड़की और दरवाजे बंद होने के कारण कोयले से निकला जहरीला धुआं कमरे में ही भरता गया और लिहाफ में सो रहे दोनों भाई-बहन की सोते-सोते ही दम घुटने से मौत हो गई।

मंगलवार सुबह जब दोनों बच्चे देर तक नहीं उठे तो परिजनों ने उनके कमरे में पहुंच कर देखा, जहां दोनों बच्चों के शव लिहाफ में दबे हुए मिले। दोनों बच्चों की एक साथ मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी लीम बताया जा रहा है कि राजेंद्र प्रजापति के केवल दो ही संतान थी और दोनों एक साथ जहरीले धुएं के चलते काल के ग्रास में समा गए। हृदयविदारक घटना से गांव में भी शोक व्याप्त है।

LIVE TV