कोपा अमेरिका के लिए काका ब्राजीली टीम से बाहर

कोपा अमेरिकालॉस एंजेलिस: दिग्गज मिडफील्डर काका को इस महीने यहां होने वाले कोपा अमेरिका के शताब्दी संस्करण के लिए ब्राजील की राष्ट्रीय टीम में जगह नहीं मिली।

कोपा अमेरिका से छुट्टी

ब्राजील फुटबाल महासंघ ने कहा है कि काका अभ्यास और प्रशिक्षण के दौरान असहज महसूस कर रहे थे। उनका स्कैन किया गया है और अब उन्हें 20 दिनों के आराम की सलाह दी गई है।

काका को सम्भावित टीम में चुना गया था लेकिन अंतिम रूप से चुनी गई टीम में वह जगह नहीं बना सके। काका के स्थान पर 26 साल के साओ पाउलो के मिडफील्डर पाउलो हेनरिक गांसो को टीम में जगह मिली है।

गांसो 2012 के बाद से ब्राजील के लिए नहीं खेले हैं। काका ऐसे पांचवें खिलाड़ी खिलाड़ी हैं, जिन्हें चोट के कारण कोपा अमेरिका में खेलने का मौका नहीं मिल रहा है।

LIVE TV