कोतवाल की अच्छी और सच्ची सोच व समझदारी के चलते नबालिक युवक अपने परिजनों से मिल पायेगा

a739c3a2-2df1-4bac-b4c2-a829b1060a42देवबंद-कोतवाल विजय प्रकाश की अच्छी और सच्ची सोच व समझदारी के चलते एक बार फिर लगभग पाँच सालो से बिछडा एक नबालिक युवक अपने परिजनों से मिल पायेगा ।
गांव फुलास अकबरपुर के किसी व्यक्ति के यह सूचना दी कि यहां गांव में बाहर से आये युवक से बिना वेतन या पैसे दिए मजदूरी करायी जा रही है , तब पुलिस ने मौके पर पहुँच नितिन पुत्र जयपाल ठाकुर निवासी ग्राम बसेडा थाना मख्खनपुर फिरोजाबाद (उम्र लगभग 16 वर्ष) के रहने वाले इस युवक को गांव से बरामद किया जोकि लगभग पिछले डेढ़ -दो वर्षों से हाजी आबिद के खेतों मे काम कर रहा था ,नितिन का कहना है इससे पहले वह लगभग तीन वर्षों तक गांव भायला के किसी कालू नाम के व्यक्ति के यहाँ काम करता रहा है ।
इस समय के दौरान नितिन को उसके घर भेजने के बारे में किसी ने भी ना तो ध्यान किया और नहीं कोई प्रयास किया, उसे केवल खाने के लिए खाना व पहनने के लिये कपडों के अलावा कोई मेहनताना नहीं दिया गया ।उससे घर से भागने या चले आने के कारण के बारे में पूछने पर वह सही जवाब नहीं दे सका । पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर गांव जिले का नाम पता चलने पर पुलिस ने उस क्षेत्र के सभी सम्बंधित चौकियों व थानों मे सूचना दी तो ,उसी के गांव के क्षेत्र के अधिकारी ने बताया कि लगभग 4-5 वर्ष पूर्व की उक्त बालक की गुमशुदगी दर्ज है , फिर वहाँ के अधिकारी द्वारा उक्त युवक के परिजनों व भाई अंकित आदि से बात करायी और मामले की सन्तुति करायी । उक्त युवक नितिन के गांव का फोन नम्बर मिलने पर जब देवबंद से प्रेस वालों ने बात की तो फोन उसके चाचा रविन्द्र सिंह चौहान ने उठाया और बताया कि नितिन लगभग 4-5 वर्षों से गायब है और वह मंदबुद्धि है ,उसके पिता नहीं है ,वह अपने बडे भाई व बाबा के पास रहता था,,वह उसको लेने देवबंद की ओर चल दिये है ,इतने वर्षों के बाद उसकी सूचना मिलने पर वह काफी खुश है ।
फिलहाल देवबंद में तैनात कोतवाल विजय प्रकाश अपनी इसी कार्यशैली के चलते देवबंद के अतिरिक्त कयी जगहों पर इसी तरह के सामाजिक हित के कार्य कर चुके है,आज फिर उनकी सूझबूझ व सामाजिक हितों की सोच के चलते परिवार से कयी वर्षों से बिछडे को फिर परिवार मिल रहा हैं ।

LIVE TV