कोटेदार ने बुजुर्ग और दिव्यांगों के साथ की अभद्रता, वीडियो वायरल

रिपोर्ट- प्रशांत मिश्रा

लखीमपुर खीरी- लखीमपुर खीरी में एक ऐसे दबंग कोटेदार और गुर्गे का वीडियो वायरल हो रहा है जो राशन लेने आने वाले बुजुर्ग और दिव्यांगों के साथ अभद्र व्यवहार करता है सरकार से मिलने वाले 35 किलो किलो राशन के बजाय 32 किलो राशन देता है।

मामला लखीमपुर खीरी के मितौली तहसील के पिपरझला का गांव का है जहां पर सुनीता देवी के नाम से कोटा एलाट है इस कोटे के संचालन उसका लड़का लालू और उसके गुर्गे ग्रामीणों पर खुलेआम दबंगई करते है।

बाल बाल बचे डीएम! राहत सामग्री बांटते समय हुआ हादसा, देखें वीडियो

कोटे पर राशन लेने आने वाले बुजुर्ग और दिव्यांगों के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए सरकार से मिलने वाले 35 किलो राशन की बजाय 32 किलो ही राशन देता है और शिकायत करने पर देख लेने की धमकी देता है और राशन के एवज में सरकार ने 35 किलो राशन के 85 मूल्य तय किया है लेकिन वह 32 किलो के100 रुपये खुलेआम लेता है।

LIVE TV