कॉमे के साथ बातचीत की रिकॉर्डिग नहीं : ट्रंप

कॉमेवाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संघयी जांच ब्यूरो (एफबीआई) के पूर्व निदेशक जेम्स कॉमे के साथ बातचीत की रिकॉर्डिंग होने से इनकार किया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, “मुझे पता नहीं कि जेम्स कॉमे के साथ मेरी बातचीत की रिकॉर्डिग है या नहीं। क्योंकि मैंने इस तरह की कोई रिकॉर्डिग नहीं की और न ही इस तरह की कोई रिकॉर्डिग मेरे पास है।”

ट्रंप ने कॉमे को पद से हटाने के बाद 12 मई को ट्वीट कर कहा था कि जेम्स कॉमे प्रेस में बात करने से पहले सोच लेना, कहीं हमारी बातचीत की टेप न हो। इस ट्वीट के बाद से दोनों के बीच की बातचीत की रिकॉर्डिग होने की अटकले लगाई जा रही थी।

श्रीदेवी की फिल्म ‘मॉम’ का दूसरा ट्रेलर रिलीज

हालांकि, न ही ट्रंप ने और न ही व्हाइट हाउस ने अब तक कोई रिकॉर्डिग नहीं दी है। व्हाइट हाउस की प्रवक्ता साराह सैंडर्स ने बातचीत की टेप होने की अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि ट्रंप ने कॉमे से सच उगलवाने के लिए ‘टेप’ की झूठी कहानी गढ़ी थी।

LIVE TV