कैलिफोर्निया: नहीं थम रहीं गोलीबारी की घटनाएं, 4 लोगों ने फिर गवाई जान

अमेरिका के दक्षिण कैलिफोर्निया प्रांत में आए दिन गोलीबारी की घटनाएं सामने आती रहती है। गोलीबारी की घटनाएं यहां थमने का नाम नहीं ले रही है जिसके कारण यहां रह रहे लोगें में इसका जर बना हुआ है। लोगों को अब अपने घरों से बाहर निकलने में डर मदसूस हो रहा है। गौरतलब है कि इस बीच एक बार फिर कैलिफोर्निया के एक ऑफिस की बिल्डिंग पर बीते दिनों गोलीबारी हुई। कुछ संदिग्धों ने अचानक ऑफिस पर गोलियां बरसाने लगे जिसमें 1 मासूम समेत 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इस पूरी वारदात पर मौजूद पुलिस के द्वारा भी संदिग्धों पर कार्रवाई की गई।

पुलिस के द्वारा की गई कार्रवाई में गोलीबारी कर रहे एक शख्स बुरी तरह से घायल हुआ। पुलिस ने ऑफिस में मौजूद जख्मी लोगों के साथ ही संदिग्ध व्यक्ति को भी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है। सूत्रों के अनुसार ओरेंज के लिंकन एवेन्‍यू में स्थित दो मंजिला इस इमारत में शाम करीब 5:30 बजे पुलिस के अधिकारी पहुंचे थे। हालांकि पुलिस अभी तक घटना के पीछे का कारण पता नहीं लगा पाई है। पुलिस को यह भी नहीं पता चल पाया है कि घटना स्थल पर बच्चे कैसे मौजूद थे क्योंकि इसे ऑफिस में अंजाम दिया गया था। पुलिस का इस मामले को लेकर कहना है कि वह अपनी टीम के साथ मिलकर मामले की जांच कर रही है। वहीं जख्मी संदिग्ध के ठीक हो जाने के बाद उससे भी इस सिलसिले में पूछताछ की जाएगी।

LIVE TV