कैराना में पुलिस ने की दंगा नियंत्रण ड्रिल, बवालियों से निपटने का दिया गया प्रशिक्षण

REPOR:-PANKAJ MALIK/कैराना

नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में कई राज्य में हुई हिंसक घटनाओं के मद्देनजर कैराना में व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद किया गया है. यह एसपी ने पुलिसकर्मियों के साथ दंगा नियंत्रण ड्रिल की पुलिसकर्मियों को विपरीत परिस्थितियों में हथियार चलाने और बवालियों से निपटने का प्रशिक्षण दिया गया. शामली एसपी ने पुलिस को मुस्तैद रहने के निर्देश दिए हैं. दंगा नियंत्रण ड्रील के दौरान डीएम भी मौजूद रहे.

जिले में कैराना की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा खासी सतर्कता बरती जा रही है. नगर के पब्लिक इंटर कॉलेज में एसपी विनीत जायसवाल ने दंगा नियंत्रण का अभ्यास कराया. इस दौरान एसपी ने किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए हथियार चलाने लाठी चलाने में हेड ग्रेनेड छोड़ने का प्रशिक्षण दिया.

दंगा नियंत्रण

एसपी ने बताया कि यदि भीड़ आक्रोशित हो जाती है तो स्टंट ग्रेनेड का प्रयोग करना चाहिए आंसू गैस के गोले दागने चाहिए जब आंसू गैस के गोले दागे जाए तो इसमें दिशा और दशा दोनों का ख्याल रखना चाहिए जरूरत पड़ने पर हल का प्रयोग रबड़ बुलेट फायर भी कर सकते हैं.

फसलों की रखवाली के लिए चौकीदार बने किसान, आवारा गौवंश के आतंक से हैं परेशान

इसके अलावा दंगाइयों को चिन्हित करने के लिए ड्राई मार्कर छोड़ना चाहिए जिस में रंग होता है और रंग लगने पर दंगाइयों को आसानी से चिन्हित किया जा सकता है उन्होंने बताया सबसे काम न चलने की सूरत में दंगा यू उग्र होते हैं तो फिर 12 बोर गन का इस्तेमाल करें.

इसमें यह भी ध्यान रखा जाए कि किसी को जान से मारना नहीं है बल्कि भगाने के लिए इस्तेमाल करना चाहिए. उन्होंने जिले के विभिन्न थानों से आए थाना प्रभारी को हर समय गाड़ियों में बुलेट प्रूफ जैकेट गैलवे हैंड ग्रेनेड रखने के निर्देश दिए !

LIVE TV