कैराना के बाद बीजेपी सांसद ने सीएम अखिलेश पर फोड़ा एक और ‘बम’

कैरानामेरठ। कैराना मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि बीजेपी के सांसद हुकुम सिंह ने अखिलेश सरकार पर एक और बम फोड़ दिया। इस बार उन्होंने कांधला से किए गए पलायन की लिस्‍ट जारी की है। सांसद ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि सिर्फ कैराना से ही नहीं, कांधला से भी 63 लोग पलायन कर गए हैं। इससे पहले हुकुम सिंह ने कैराना से 246 लोगों के पलायन की लिस्‍ट जारी कर यूपी की राजनीति में हडकंप मचा दिया था। प्रशासन की ओर से इस लिस्‍ट को सत्‍यापन के लिए भेजा गया है।

कैराना के बाद एक और ‘बम’

कांफ्रेंस में हुकुम सिंह ने कहा कि प्रशासन लोगों को डरा-धमका रहा है। उन्‍होंने आरोप लगाया कि प्रशासन एक ही नाम के दो लोगों को खड़ा कर रहा है और वास्‍तविकता से मुंह छिपाने की कोशिश में लगा है। हुकुम सिंह ने यह भी कहा कि वह कैराना की सत्यापित सूची भी जारी करेंगे।

दरअसल पिछले दिनों भाजपा सांसद हुकुम सिंह ने दावा किया था कि कैराना में रंगदारी, बढ़ते अपराध और अपराधियों को सत्ता के संरक्षण के कारण एक वर्ग के लोगों को कैराना से पलायन करना पड़ रहा है। उन्होंने ऐसे 250 पीड़ित परिवार होने का दावा भी किया था और पलायन कर चुके लोगों की एक लिस्‍ट भी जारी की थी। इसके बाद वे गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मिले थे और उन्हें पीड़ित परिवारों की लिस्‍ट सौंपी थी।

LIVE TV