कैमरन ने अफगानिस्तान और नाइजीरिया को अति भ्रष्ट बताया

लंदन । ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने महारानी एलिजाबेथ द्वितीय से बातचीत में नाइजीरिया और अफगानिस्तान को ‘आश्चर्यजनक हद तक भ्रष्ट’ बताया। महारानी का 90वां जन्मदिवस समारोह मनाने के लिए बकिंघम पैलैस में मंगलवार को राजनेता एवं अन्य नामचीन हस्तियां जुटी थीं। उसी दौरान कैमरन एवं महारानी के बीच बातचीत हुई।

कैमरन की टिप्पणी पर दुःख

प्रधानमंत्री महारानी को लंदन में इस हफ्ते होने जा रहे भ्रष्टाचार विरोधी सम्मेलन की जानकारी दे रहे थे।

संयोग से उन्हें यह कहते सुना गया, “कि कुछ आश्चर्यजनक हद तक भ्रष्ट देशों के नेता ब्रिटेन आ रहे हैं..नाइजीरिया और अफगानिस्तान संभवत: दुनिया के दो सबसे भ्रष्ट देश हैं।”

कैमरन की टिप्पणी के बाद कैंटरबरी के आर्कबिशप जस्टिन वेल्बी ने यह कहते हुए हस्तक्षेप किया, ” लेकिन, यह राष्ट्रपति भ्रष्ट नहीं हैं..वह बहुत कोशिश कर रहे हैं।” इसके पहले हाउस ऑफ कॉमन्स के स्पीकर जॉन बर्को ने सवाल किया, “वे अपने खर्चे से आ रहे हैं, कोई मानेगा?”

कैमरन की इस टिप्पणी पर नाइजीरिया के राष्ट्रपति मुहम्मदु बुहारी ने कहा, “प्रधानमंत्री की इस टिप्पणी से उनकी सरकार को गहरा सदमा लगा है और शर्मिदा होना पड़ा है।”

उन्होंने कहा कि कैमरन निश्चित रूप से पिछले साल उनके सत्ता में आने से पहले के नाइजीरिया की बदनामी के संदर्भ में कह रहे होंगे।

इस बीच लंदन स्थित अफगानिस्तानी दूतावास ने कहा है कि राष्ट्रपति अशरफ गनी की शीर्ष प्राथमिकताओं में एक भ्रष्टाचार से निपटना भी है। इसके लिए निर्भीक होकर कार्रवाई की गई है।

अफगान दूतावास ने कहा, “हम लोगों ने देश के प्रमुख खरीददारी के ठेकों में सुनियोजित कब्जे से लड़ाई में महत्वपूर्ण प्रगति की है। संस्थागत मुद्दों के साथ-साथ दंड के अभाव से जुड़े मुद्दों के मामले में हम प्रगति कर रहे हैं। इसलिए अफगानिस्तान के बारे में इस तरह की बात करना अनुचित है।

LIVE TV