कैबिनेट मंत्री की गली में जबरन सभी के घरों पर हो रहा भगवा रंग, दो मुकदमें दर्ज

यूपी के प्रयागराज में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी के बहादुरगंज स्थित आवास की गली इन दिनों भगवा रंग में रंगी जा रही है। हालांकि अब इसी रंगरोदन को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। बहादुरगंज के एक रिटायर्ड पशु चिकित्सक ने पुताई करने वालों पर जबरन घर को रंगने और मारपीट करने का आरोप लगाया है। जिसके बाद मामले को लेकर कोतवाली में एफआईआर भी दर्ज हुई है। वहीं बहादुरगंज के ही एक व्यक्ति की ओर से मंत्री के रिश्तेदार के खिलाफ भी शिकायत दर्ज करवाई गयी है।

गौरतलब है कि बहादुरगंज निवासी डॉ जीवन सिंह रिटायर्ड पशु चिकित्सक हैं। उनकी ओर से ही कोतवाली में अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गयी है। पुलिस को दी गयी तहरीर में आरोप लगाया गया है कि अभिलाषा गुप्ता और नंद गोपाल गुप्ता नंदी के बुलाने पर रंग करने वाले कुछ लोग आए थे। आए लोगों ने घर को भगवा रंगने के कोशिश की और मना किये जाने पर उनके घर को गेरुआ रंग दिया गया। इतना ही नहीं जब विरोध किया गया तो उनकी पत्नी सुनीता श्रीवास्तव से भी बदसलूकी की गयी।

वहीं दूसरी ओर बहादुरगंज निवासी रविंद्र गुप्ता ने कमल कुमार केसरवानी उर्फ लाला और अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। एफआईआर के अनुसार 12 जुलाई को 4 बजे कमल कुमार केसरवानी उर्फ लाला अपने साथ 10-20 लोकों को लेकर आए और घर के सामने के हिस्से को भगवा रंग में रंगने लगे। जब इसका विरोध किया गया तो उन्हें धमकाया गया इसी के साथ घर पर पथराव भी हुआ। उन्होंने आरोप लगाया कि उन पर पहले भी जानलेवा हमला हो चुका है।

यह भी पढ़ें… 3 साल : 6126 एनकाउंटर, 122 दुर्दांत ढेर और 13 जवान शहीद

LIVE TV