यूपी कैबिनेट की बैठक मंगलवार को, मिलेगी नई यूनिवर्सिटी

कैबिनेट बैठकलखनऊ। उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव मंगलवार की सुबह होने वाली कैबिनेट बैठक में कुछ अहम फैसले लेने वाले हैं। इस बैठक में लखनऊ को एक नई यूनिवर्सिटी मिलने की पूरी संभावना है। सूत्रों के मुताबिक यह यूनिवर्सिटी महिलाओं के लिए बनाई जाएगी और इसे बेगम हज़रत महल यूनिवर्सिटी के नाम से शुरू किया जाएगा।

कैबिनेट बैठक में लगेगी मुहर

मंगलवार को होने वाली कैबिनेट बैठक में इस बात पर मुहर लग सकती है कि एलडीए मेट्रो को 150 एकड़ की जमीन देगा। इसके लिए मुख्य सचिव ने मेट्रो के काम की समीक्षा की है। वहीं आवास विकास परिषद से भी 55 करोड़ मेट्रो को मिलेंगे। इसको लेकर मुख्‍य सचिव ने बताया कि मेट्रो में स्टॉफ की भर्ती को लेकर भी तेजी लाने के निर्देश दे दिए गए हैं। उन्होंने अधिकारियों से तय वक्त पर मेट्रो के काम पूरे करने की भी बात कही।

यूपी कैबिनेट की बैठक में एसिड अटैक पीडि़तों को मिलने वाली सहायता राशि को बढ़ाने के फैसले पर भी मुहर लगाई जा सकती है। वहीं डायल 100 सुविधा के लिए एजेंसी का भी चयन होना है। इस बैठक में समाजवादी हस्तशिल्प पेंशन योजना के प्रस्ताव पर भी चर्चा होनी है।

LIVE TV