यूपी में लागू होगा सातवां वेतन आयोग

कैबिनेटलखनऊ। उत्तर प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। अखिलेश यादव कैबिनेट ने हाउस रेंट अलाउंस यानी एचआरए 20 फीसद बढ़ा दिय़ा है। केंद्र के सातवें वेतन आयोग की तर्ज पर वेतन बढ़ाने के लिए एक कमेटी भी बना दी है। इस फैसले से प्रदेश के करीब 16 लाख कर्मचारियों को सीधा लाभ पहुंचेगा। राज्य के कर्मचारियों का एचआरए 200 से 2000 रुपए तक बढ़ जाएगा।

कैबिनेट में लिए गये फैसले

गौरतलब है कि राज्य सरकार के अधिकारियों ने पहले ही संकेत दिया था कि केंद्रीय कैबिनेट द्वारा सातवें वेतन आयोग की अनुशंसाओं को मंजूरी दिए जाने के बाद राज्य सरकार भी इसे अपने कर्मचारियों पर लागू करने के लिए तैयारी कर चुकी है. सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू होने से प्रदेश के करीब 22 लाख कर्मचारी, शिक्षक और पेंशनरों को लाभ मिलेगा।

इसके साथ ही कैबिनेट ने गोमती रिवर फ्रंट को 1513 करोड़ रुपये की मंजूरी, बरेली और इटावा में नई जेलों के निर्माण, 170 मोबाइल नेटवर्क अस्पताल संचालित करने समेत कई महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं। इस बैठक में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पीपीपी मोड पर सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, वरिष्ठ लैब टेक्निशियन के पद पर राजपत्रित अधिकारियों की तैनाती, शिकोबहाबाद-भोगांव मार्ग और तिरवा-बेला मार्ग को फोरलेन करने समेत कई अन्य प्रस्तावों को मंजूरी दी गई।

इसके अलावा जनेश्वर मिश्र हथकरघा पुरस्कार की राशि बढ़ाने, वक्फ बोर्ड में रिटायरमेंट की आयु 58 से बढ़ाकर 60 करने, संतकबीरनगर में बेलहरकला को नई नगर पंचायत बनाने, संतकबीर नगर मल्लावां को अनुदान सूची में शामिल करने को हरी झंडी दी। मुख्यमंत्री ने कैबिनेट मीटिंग के बाद अपने संबोधन में कहा कि लखनऊ डॉयल 100 का मास्टर कोआर्डिनेशन सेंटर बनेगा।

गोमती रिवर फ्रंट को खूबसूरत बनाने के लिए 1513 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। बरेली और इटावा में नई जेलें बनायी जाएगी, ताकि जेलों के ओवरफ्लो होने की समस्या न हो। स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर करने के लिए पीपीपी मॉडल से सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल खोले जाएंगे। 170 मोबाइल मेडिकल अस्पताल संचालित किए जाएंगे। वरिष्ठ लैब टेक्निशियन का पद राजपत्रित कर दिया गया है। इससे लोगों को आसानी से स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने में मदद मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार आने वाले समय में और अधिक फोर लेन बनाने जा रही है। इसमें शिकोहाबाद-भोगांव और तिरवां बेला मार्ग को फोर लेन बनाने का प्रस्ताव पास किया गया है। इससे प्रदेश की जनता को विकास करने का बेहतर साधन उपलब्ध होगा। इस बैठक में प्रदेश सरकार की कैबिनेट में शामिल सभी मंत्री मौजूद रहे।

LIVE TV