ठाकरे की शपथ के बाद पहली कैबिनेट की बैठक, कई योजनाओं की घोषणा…

महाराष्ट्र की राजनीति में गुरुवार को नया इतिहास रचा गया. एनसीपी-कांग्रेस और शिवसेना की गठबंधन सरकार में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे राज्य के मुख्यमंत्री पद के रूप में शपथ ग्रहण की. मुंबई के ऐतिहासिक शिवाजी पार्क में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ, जिसमें मुख्यमंत्री के अलावा 6 अन्य मंत्रियों को भी शपथ दिलाई गई.  इधर, सहयाद्रि गेस्ट हाउस में पहली कैबिनेट बैठक के बाद उद्धव ठाकरे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस बैठक में कोई बड़ा फैसला तो नहीं हुआ, लेकिन प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सेक्युलर के सवाल पर सीएम उद्धव ठाकरे जरूर भड़क गए.

कैबिनेट की बैठक

बनेगी समन्वय समिति

एनसीपी नेता जयंत पाटिल ने कहा कि सरकार में सीएम सहित 6 मंत्रियों की एक समन्वय समिति होगी. एक बाहरी समिति होगी, जो अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए सरकार का मार्गदर्शन करेगी.

सरकार और गठबंधन में समन्वय के लिए समिति

उद्धव ठाकरे ने सरकार और गठबंधन में सही तालमेल के लिए 6 मंत्रियों की एक समिति बनाई.

संजय राउत ने कसा तंज

संजय राउत ने ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट करके लिखा है ‘महाराष्ट्र में विरोधी पक्ष ही नहीं रहेगा, यह दावा करने वाले पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को विरोधी दल नेता चुने जाने पर हार्दिक बधाई…!’

महाराष्ट्र में डिप्टी CM के कयासों पर लग सकता है विराम, बढ़ गयीं अजित के नाम की संभावना

उद्धव कैबिनेट की पहली बैठक खत्म

सहयाद्रि गेस्ट हाउस में उद्धव कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है. बैठक के बाद सीएम उद्धव ठाकरे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि ये सरकार आम जनता के लिए काम करेगी. जनता का आशीर्वाद बना रहना चाहिए. उन्होंने रायगढ़ के शिवाजी किले के संवारने का ऐलान किया. शिवाजी किले के लिए 20 करोड़ का फंड जारी किया जाएगा. वहीं, किसानों पर भी मीटिंग में चर्चा हुई. मुख्य सचिव से किसानों को लेकर जानकारी मांगी गई है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार किसानों की खुशहाली के लिए काम करेगी. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सेक्युलर शब्द पर भी सवाल हुए, लेकिन इस सवाल पर उद्धव भड़क उठे. उनकी जगह छगन भुजबल ने सेक्युलर शब्द पर जवाब दिया.

 

LIVE TV