कैफे में एंट्री करते ही चौका दिल्ली आबकारी विभाग, हॉल में युवकों संग युवतियां…

कोरोना संक्रमण के कारण होटल और बार के संचालन पर पाबंदी लगे होने के बावजूद द्वारका सेक्टर सात, पालम एक्सटेंशन स्थित बुलेट कैफे को अवैध रूप से बार बनाकर शराब परोसे जाने का मामला सामने आया है। वैले भी बिना लाइसेंस के चलाया जा रहा था। उसमें शराब परोसे जाने के अलावा हुक्का भी उपलब्ध कराया गया था। दिल्ली आबकारी विभाग (Delhi Excise department ) की टीम ने पालम विलेज थाना पुलिस के साथ मिल कर छापा मारकर वहां से भारी मात्रा में शराब और हुक्का बरामद किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर पालम विलेज निवासी कैफे मैनेजर मनीष सिरोही को गिरफ्तार कर लिया। मालिक की तलाश की जा रही है।

कैफे में मौजूद 41 युवक-युवतियों के खिलाफ भी महामारी एक्ट और 51 डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। सभी को बाद में पूछताछ कर जमानत पर छोड़ दिया गया। सभी 41 युवक-युवतियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। सभी युवतियां अपने-अपने पुरुष मित्र के साथ कैफे में शराब पी रही थीं। एक छोटे से हॉल में इनके बैठने का इंतजाम किया गया था।

आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त केपी सिंह के मुताबिक एसआइ विशाल चौधरी और पवन दहिया की टीम को बृहस्पतिवार रात सूचना मिली कि द्वारका सेक्टर सात पालम एक्सटेंशन स्थित बुलेट कैफे में तीसरी मंजिल पर बड़ी संख्या में युवक-युवतियां इकट्ठा हुए हैं। उन्हें अवैध रूप से शराब परोसी जा रही है। इसके बाद टीम ने पुलिस के साथ देर रात छापा मारकर सभी को गिरफ्तार कर लिया गया। लाइसेंस दिखाने की बात कहने पर मैनेजर लाइसेंस नहीं दिखा पाया। कैफे से 50 बोतल शराब और 30 हुक्का बरामद किया गया। एक हफ्ता पहले पश्चिम विहार में भी आबकारी विभाग की टीम ने एक बार पर छापा मारकर वहां से भारी मात्रा में शराब और हुक्का बरामद किया था।

LIVE TV