कैंसर भारत देश में हृदय रोग के बाद दूसरा सबसे बड़ा हत्यारा

doris-metastatic-breast-cancer-1280मेरठ : कैंसर भारत देश में हृदय रोग के बाद दूसरा सबसे बड़ा हत्यारा है। हाल ही में जारी आंकड़ों से इसका पता चलता है। विशेषज्ञों को आने वाले महीनों में कैंसर के कारण मरने वालों की संख्या में और वृद्धि होने की आशंका है। वहीं उत्तर-प्रदेश केंसर के मरीजों में पहले पायदान पर है। उक्त बातें मैक्स सुपर हॉस्पिटल, पटपढगंज के मेडिकल ऑकोलॉजी एवं हीमैटोलॉजी की निदेशक डा. मीनू वालिया ने पत्रकार वार्ता के दौरान कही।

उन्होंने बताया कि लोक सभा में जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत के सबसे अधिक आबादी वाले राज्य, उत्तर प्रदेश में 2014 में कैंसर के सबसे अधिक मामले होने का अनुमान है। दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र है और उसके बाद बिहार, पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश के होने का अनुमान है। उन्होंने कहा कि अभी कोई भी केंद्र राष्ट्रीय कैंसर रजिस्ट्री से जुड़ा हुआ नहीं है। उत्तर प्रदेश में कैंसर के रोगियों का मूल्यांकन देश में अन्य केन्द्रों पर रिपोर्ट करने वाले रोगियों से किया जा सकता है। हम सिर्फ उत्तर प्रदेश में ही हर महीने कैंसर के लगभग 25 सेे 30 रोगियों को देखते हैं। डॉ मीनू वालिया कहती हैं, भारत में कैंसर के मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही हैै।

यहां कैंसर के लगभग 30 लाख मरीज हैं और हर साल कैंसर के लगभग 10 लाख 23 हजार नये मामले दर्ज किये जाते हैं। कैंसर की देर से पहचान होने, कैंसर के इलाज की सुविधा उपलब्ध नहीं होने और इसके इलाज का खर्च वहन नहीं कर पाने के कारण इससे संबंधित मृत्यु दर काफी अधिक है। भारत में, गर्भाशय ग्रीवा, पित्ताशय, मुंह और ग्रसनी के कैंसर की दर दुनिया में सबसे अधिक है। स्तन कैंसर भारत में महिलाओं में होने वाला दूसरा सबसे बड़ा कैंसर है। कैंसर के मामलों में इस वृद्धि के लिए कई कारण जिम्मेदार
संवाददाता :- अक्षय कुमार

LIVE TV