कैंसर पर जीत हासिल करने वाली महिलाएं असल जिंदगी की नायिकाएं

नई दिल्ली| मदर्स डे के मौके पर स्तन कैंसर के बारे में जागरूकता पैदा करने के प्रयास के तहत अयोजित एक कार्यक्रम में कैंसर हीलर सेंटर की निदेशक दीपिका कृष्णा ने कहा कि पूरी बहादुरी के साथ कैंसर पर जीत हासिल करने वाली महिलाएं जीवन की वास्तविक नायिकाएं हैं।” कैन्सर हीलर सेन्टर की निदेशक डॉ. दीपिका कृष्णा ने फैशन डिजाइनर प्रीती घई के सहयोग से एक विशेष शाम ‘सेलेब्रेट लाइफ’ का आयोजन गुरुवार शाम को किया।

कैंसर पर जीत हासिल करने वाली महिलाएं प्रेरणा की श्रोत

कैंसर पर जीत

कृष्णा ने कहा, “मेरा मानना है कि जो चीज हमें आपस में जोड़ती है, वह एक दूसरे से दूर करने वाली ताकत से कहीं अधिक मजबूत होती है। इसी आशावादी विचार के साथ आइए इस नेक काम के लिए एक दूसरे से हाथ मिलाएं। उन महिलाओं को देखकर बहुत अच्छा लगता है जिन्होंने पूरी बहादुरी के साथ कैंसर पर जीत हासिल की है- वे हमारे जीवन की वास्तविक नायिकाएं हैं!”

फैशन डिजाइनर प्रीती घई ने कहा, “इस कार्यक्रम से जुड़ना मेरे लिए बेहद खास अनुभव है, मेरा मानना है कि उपचार के लिए जागरूकता सबसे महत्वपूर्ण है। इसी विचार के साथ, मैंने प्रतिष्ठित हस्तियों को ध्यान में रखते हुए अपना यह कलेक्शन पेश किया है। इसमें आकर्षक प्रिन्ट्स, रंगों और पैटर्न्‍स में खूबसूरत सूट, साड़ी, गाउन की व्यापक रेंज है जो अपनी ताजगी, वैरायटी और स्टाइल के साथ हर महिला की खूबसूरती में चार-चांद लगा देगी।”

उन्होंने कहा कि आज की महिलाएं देश के लिए प्रेरणा श्रोत का काम कर रही है। वो चाहे तो कठिन से कठिन परिस्थितियों में उनका डट के मुकाबला करने में सक्षम हैं। कोई उन्हें कमजोर समझने की भूल न करें।

कार्यक्रम के दौरान ‘आई एम द पावर’- ‘आई एम माय ओन डेस्टिनी’ – ‘आई एम द अल्टीमेट विनर’ के संदेश के साथ पावरफुल जैज डांस और संगीत का प्रदर्शन किया गया। सभी माताओं को ‘आई एम द पावर’ ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।

 

LIVE TV