कैंटीन तोड़ने के विरोध में व्यापारियों ने मंडी सचिव को घेरा, जानें पूरा मामला

रिपोर्ट-समी अहमद

सीतापुर– यूपी के सीतापुर में मंडी सचिव द्वारा परिसर में अवैध रूप से संचालित हो रही कैंटीन को तोड़वाए जाने के बाद गल्ला व्यापारी आक्रोशित हो उठे। इसको बाद सौ से अधिक गल्ला व्यापारी एकत्र होकर मंडी सचिव का घेराव किया।

सभी आक्रोशित व्यापारी सपा के पूर्व विधायक अनूप गुप्ता के नेतृत्व में मंडी सचिव कार्यालय पहुंचे। वहीं इसकी जानकारी होने पर एसडीएम सदर अमित भट्ट मौके पर पहुंचे और व्यापारियों से वार्ता की। जिसमें एसडीएम सदर ने शासनादेश का हवाला देते हुए कहा जो अवैध रूप से अतिक्रमण है उसे मंडी सचिव द्वारा हटाया गया था।

वहीं होटल संचालक राजाराम का आरोप है की मंडी सचिव के द्वारा जो कार्रवाई की गई है वह गलत है। क्योंकि उसके द्वारा मंडी के बाबू अनुराग को प्रतिमाह 15 सो रुपए ठेके के रूप में देता था। उसका कहना है कि अगर हम प्रतिमाह रुपया दे रहे हैं तो होटल हमारा अवैध कैसे हुआ।

कोलकाता से  दिल्ली जा रहे हैं  तेल टैंकर में लगी आग, ग्रामीणों के तेल लूटने में मची होड़

होटल संचालक राजाराम का यहां तक कहना है हम ही नहीं छोटे व्यापारियों से भी मंडी द्वारा शुल्क लिया जा रहा है। जिसकी रसीद भी नहीं दी जा रही है। होटल संचालक राजाराम का कहना है कि वह 30 वर्षों से मंडी में होटल संचालन का काम कर रहे हैं। इतना ही नहीं राजाराम का कहना है कि अगर हमारा होटल अवैध था तो हटाने के लिए हमें पहले नोटिस दी जानी चाहिए थी हमारा काफी नुकसान हो गया है।

LIVE TV