केशव प्रसाद मौर्या बोले, नहीं होगी दोबारा बीएसपी को समर्थन देने की गलती

केशव प्रसाद मौर्यागोरखपुर। उत्‍तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों को अभी पूरा एक साल बाकी है। लेकिन इस चुनाव की सरगर्मी इतनी तेज है कि यूपी बीजेपी के अध्‍यक्ष केशव प्रसाद मौर्या यहां अभी से समर्थन लेने-देने पर उतर आए हैं। उन्‍होंने आज गोरखपुर में एक सभा को संबोधित करते हुए 2017 में होने वाले विधानसभा चुनावों में बीएसपी को समर्थन देने से साफ इनकार कर दिया।

केशव प्रसाद मौर्या ने लगाया अटकलों पर विराम

बीजेपी के प्रदेश अध्‍यक्ष ने कहा बीएसपी को समर्थन देने की जो गलती पहले हुई है, वह अब दोबारा नहीं होगी। मौर्य ने कहा कि एसपी और बीएसपी एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। एसपी की सरकार जब आती है तो अपराधी और गुंडे इनके साथ हो लेते हैं। जब बीएसपी सत्ता में आती है तो यही उनका साथ देने लगते हैं। प्रदेश में अब तक दोनों ने भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का ही काम किया है।

केशव ने कहा कि जब बीएसपी 2007 में चुनाव लड़ने के लिए आई थी तो नारा दिया था ‘चढ़ गुंडन की छाती पर मोहर लगाओ हाथी पर’, लेकिन जब इनकी सरकार बनी तो बीएसपी के गुंडे ही लोगों की छाती पर चढ़ गए।

उन्‍होंने कहा कि ऐसे में बीएसपी को दोबारा समर्थन देना बड़ी भूल होगी। केशव ने कहा कि एसपी और बीएसपी ने जनता के हितों की अनदेखी की है, लूटपाट की है। इस बार चुनाव में बीजेपी अपने कार्यकर्ताओं के बल पर 265 का आंकड़ा पार करके एसपी-बीएसपी मुक्त प्रदेश बनाएगी।

LIVE TV