इस नेता ने भर दी प्रधानमंत्री मोदी के चेहरे पर मुस्कान

केरल विधानसभा चुनावतिरुवनंतपुरम। देश के पांच राज्‍यों में आज विधानसभा चुनावों के नतीजे घोषित कर दिए गए। इन नतीजों से भारतीय जनता पार्टी में सबसे ज्‍यादा खुशी का माहौल देखने को मिला। असम में जहां बीजेपी ने कांग्रेस के एक छत्र राज को जड़ से उखाड़कर फेंक दिया वहीं केरल विधानसभा चुनाव में एक नेता ने आज भाजपा के चेहरों पर मुस्‍कान भर दी।

केरल विधानसभा चुनाव में बीजेपी का खुला खाता

भारतीय जनता पार्टी के 86 साल के नेता ओ राजगोपाल ने आज केरल विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया। राजगोपाल की जीत से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर भी मुस्‍कान आ गई। राजगोपाल केरल में विधानसभा चुनावों में जीत हासिल करने वाले भाजपा के पहले नेता हैं। भाजपा मुख्यालय में खुश एवं उत्साहित राजगोपाल ने जीत के बाद कहा कि उनकी इस जीत से केरल में भाजपा की लहर की शुरुआत हो गई है।

राजगोपाल ने कहा कि माकपा और कांग्रेस पार्टी सहित सभी कह रहे थे कि भाजपा केरल में अपना खाता भी नहीं खोल पाएगी। उन्होंने कहा कि ए के एंटनी ने यह कहते हुए हमारा मजाक उड़ाया था कि भाजपा को विधानसभा जाने के लिए आगंतुक पास लेना पड़ेगा और आगंतुक गलियारे में बैठना पड़ेगा।

राजगोपाल ने तिरुवनंतपुरम की नेमोम सीट पर माकपा के विधायक वी. सिवनकुट्टी को 8,000 से अधिक मतों से हराया है। उनकी जीत की घोषणा से पहले ही हजारों की संख्या में भाजपा समर्थकों ने मतगणना केंद्र के बाहर जश्न मनाना शुरू कर दिया।

राजगोपाल ने 1999, 2004 और 2014 में तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था। वह 2014 में कांग्रेस के शशि थरूर के बाद दूसरे स्थान पर रहे थे। उन्होंने 2011 विधानसभा चुनाव में भी नेमोम चुनाव क्षेत्र में दूसरा स्थान हासिल किया था। 2012 में नय्याटिंकारा में हुए उपचुनाव में उन्हें 30,000 से अधिक मत मिले थे, लेकिन वह जीत नहीं पाए थे। भाजपा ने अभी तक केरल में लोकसभा या विधानसभा सीट पर कभी भी जीत दर्ज नहीं की थी।

 

LIVE TV