केरल में जीत से माकपा खुश, चंडी बोले- नहीं थी हार की उम्मीद

केरलतिरुवनंतपुरम| मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेता पिनारई विजयन ने गुरुवार को कहा कि केरल के अगले मुख्यमंत्री का चुनाव वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) द्वारा किया जाएगा। यह पूछे जाने पर कि क्या वह राज्य के नए मुख्यमंत्री होंगे, विजयन ने कन्नौर में बताया, “यह पार्टी (माकपा) और एलडीएफ तय करेंगे।”

केरल में एलडीएफ की वापसी

बता दें कि एलडीएफ कांग्रेस की अगुवाई वाले संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) को हराकर केरल में सत्ता में वापसी करने जा रही है|

वहीँ, केरल में यूडीएफ की करारी हार के बाद मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने कहा कि उनकी पार्टी को इस तरह की हार की उम्मीद नहीं थी। चांडी ने पतुपल्ली में अपने निवास स्थान पर मीडिया से कहा, “लोकतंत्र में लोगों का फैसला ही अंतिम है। हम इस हार को स्वीकार करते हैं, लेकिन हमें इसकी उम्मीद नहीं थी।”

पतुपल्ली से 11 बार चुनाव जीत चुके चांडी ने कहा, “मैं यूडीएफ के अध्यक्ष के रूप में इस हार की जिम्मेदारी लेता हूं। हमें लगता था कि हम सत्ता में वापसी करेंगे, लेकिन यह नहीं हुआ। हम बैठकर इसकी जांच करेंगे।”

LIVE TV