‘शाह के दौरे के बाद माकपा कार्यकर्ताओं पर बढ़ गए हमले’

केरल मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टीतिरुवनंतपुरम| केरल मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के सचिव कोदियेरी बालाकृष्णन ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह के राज्य के दौरे के बाद से हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर भाजपा और आरएसएस के हमले चमत्कारिक रूप से बढ़ गए हैं। संवाददाताओं से बात करते हुए बालाकृष्णन ने कहा, “पार्टी महासचिव सीताराम येचुरी पर कार्यालय में हमला किया गया। जबकि शाह की वजह से दिल्ली पुलिस चुप्पी साधे रही।”

केरल मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता का बयान

उन्होंने कहा, “इसके बाद केरल में हमारे कार्यालयों पर कई हमले हुए और देर रात हमारे कोझिकोड जिला सचिव अपने कार्यालय में हुए बम हमले से बड़ी मुश्किल से बच पाए।”

बालाकृष्णन ने कहा, “भाजपा/आरएसएस का गेमप्लान इन आतंकवादी गतिविधियों से केरल को एक अस्थिर स्थान में बदलना है। हमने हमारे कार्यकर्ताओं को शांत रहने और ऐसे किसी भी गतिविधि में शामिल न होने के लिए कहा है।”

आरएसएस की गतिविधियों के खिलाफ राज्य भर में अलर्ट जारी करने की मांग करते हुए उन्होंने कहा, “हमारी पार्टी को इस तरह के आतंक से नहीं झुकाया जा सकता है और हम आगे बढ़ेंगे।”

LIVE TV