केरल: निर्मला सितारमण का बड़ा दावा, कहा- यहां कानून व्यवस्था जैसी कोई चीज नहीं!

बीते दिन केरल के कोच्चि में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने विजय यात्रा को संबोधित किया। वहीं अपने संबोधन के दौरान सीतारमण ने केरल सरकार पर शब्दों के तीरों से प्रहार किया। उन्होंने कहा कि, “हर कोई जानता है कि केरल को ईश्वर की विशेष कृपा प्राप्त है, लेकिन यहां जो कुछ भी हो रहा है वह गंभीर चिंता का विषय है।” इसी के साथ केंद्रीय वित्त मंत्री ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि यहां कानून व्यवस्था जैसी कोई चीज नहीं है।

केरल सरकार को घेरते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि, “मैं सीएम से पूछना चाहती हूं कि यह ईश्वर द्वारा विशेष कृपा प्राप्त राज्य है या सीपीआई की हिंसक संस्कृति है, जो पश्चिम बंगाल में भी फैली हुई है। आप कई वर्षों से यहां राज्य कर रहे हैं। साथ ही मुझे यह कहते हुए डर लग रहा है कि ईश्वर द्वारा विशेष कृपा प्राप्त यह राज्य अब धीरे-धीरे कट्टरपंथियों का राज्य बन रहा है और सरकार चिंतित नहीं है।”

निर्मला सीतारण ने दावे के साथ कहा कि बीते दिनों केरल में बजट पेश हुआ था और सारा धन केरल के बुनियादी ढांचा निवेश कोष बोर्ड (केआईआईएफबी) को दे दिया गया। हम केंद्रीय बजट बनाते हैं। हम किसी एक संस्था को पैसा नहीं देते और यह नहीं कहते की ठीक है देखते हैं। नियंत्रक और महालेखा परीक्षक ने इसकी आलोचना की है। अगर इस तरह बजट बनने वाला है, तो कोई आश्चर्य नहीं कि केरल कर्ज के जाल में फंसता जा रहा है। यह भ्रष्टाचार का संदिग्ध मामला है।

LIVE TV