केन्या 2,000 बैरल कच्चे तेल का प्रतिदिन निर्यात करेगा

केन्यानैरोबी। केन्या ने शुक्रवार को कहा कि वह जुलाई 2017 से प्रतिदिन 2,000 बैरल कच्चे तेल का निर्यात शुरू करेगा। राष्ट्रपति के कार्यकारी कार्यालय के डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ जियोका वैटा ने यहां एक ब्रीफिंग में बताया कि यह तेल उत्तरी केन्या के लोकिचार बेसिन से लाया जाएगा।

केन्या करेगा निर्यात

वैटा ने 2016 की पेट्रोलियम इनसाइट की दूसरी तिमाही का अनावरण करते हुए कहा, “2022 तक तेल पाइप लाइन का काम पूरा होने तक हम कच्चे तेल की ढुलाई सड़क और रेल मार्गो से करेंगे।”

वैटा ने कि सार्वजनिक सेवा में सुधार के लिए अपने प्राकृतिक संसाधनों का लाभ लेने के लिए प्रतिबद्ध है। इस दौरान उन्होंने हालांकि बताया कि देश वर्तमान में तेल के खोज क्षेत्र में कुशल तकनीकी स्टाफ की कमी से जूझ रहा है।

LIVE TV