चटाई अंग्रेजों को धूल और बन बैठे टीम इण्डिया के नए वीरू

केदार जाधवनई दिल्ली| रविवार को खेले गए पुणे वनडे में भारत की जीत में कप्तान विराट कोहली का साथ देकर केदार जाधव ने शानदार शतकीय पारी खेली और टीम को विशाल लक्ष्य हासिल कराने में भूमिका निभाई| जाधव ने महज 76 गेंदों में 12 चौकों और 4 छक्कों की बदौलत 120 रन की धुआंधार पारी खेलते हुए भारत के लिए पांचवां सबसे तेज शतक लगाया है| जाधव को उनकी शानदार पारी के लिये मैन ऑफ द मैच चुना गया|

महाराष्ट्र का यह बल्लेबाज पहली बार तब चर्चा में आया था जब आईपीएल में उसने दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए सीजन 2008-09 में 29 गेंदों में 50 रन की पारी खेली थी|

केदार जाधव शॉर्ट फॉर्मेट में तेजी से रन बनाने के लिए जाने-जाते हैं| जून 2016 में जिम्बाब्वे टूर में उन्होंने तीसरे ट्वेंटी-20 मैच में 42 गेंदों में 58 रन की शानदार पारी खेलकर भारत को जीत दिलाई थी| जाधव ने इस पारी में 7 चौके और 1 छक्का भी लगाया था| मजेदार बात यह है कि जाधव ने ये अर्धशतक पांचवें नंबर पर खेलते हुए लगाया था|

आक्रामक अंदाज के लिए मशहूर जाधव को जुलाई 2015 में जिम्बाब्वे टूर में शामिल किया गया जहां उन्होंने शानदार शतक (87 गेंदों में 105 रन) भी जड़ा था| जाधव ने टीम इंडिया के लिए अब तक कुल 13 वनडे खेले हैं, जिनमें 59.33 के औसत से 300 रन बनाए हैं| उनका उच्चतम स्कोर 120 रन है जो आज उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ बनाया है| केदार अपनी विस्फोटक पारियों के लिए जाने जाते हैं|

 

 

 

 

 

LIVE TV