कम बचा है वक्त, अखिलेश को सत्ता की चिंता

लखनऊ| किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में कैंसर पीडि़त बच्चों के उपचार के लिए अलग से बनाये गए पीडियाट्रिक ऑन्कोलॉजी वार्ड का आज मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उदघाटन किया| अखिलेश यादव ने केजीएमयू में बोलते हुए ये चिंता जाहिर की है कि सरकार की उपलब्धियों और कामों का प्रचार नहीं हो रहा है।

इस मौके पर उन्‍होंने कैंसर पीड़ित बच्चों को बेहतर इलाज देने के लिए अलग से तैयार किये गये वार्ड का उद्घाटन किया। उनके साथ इस कार्यक्रम में उनकी पत्नी और कन्‍नौज की सांसद डिंपल यादव भी मौजूद थीं।

केजीएमयू
इलेक्शन वर्ल्ड से साभार

केजीएमयू को दी बधाई

उन्होंने कहा कि दुनिया में केजीएमयू का नाम जाना जाता है| केजीएमयू ने बच्चों के लिए अच्छा काम किया है| इसके लिए केजीएमयू बधाई का पात्र है|

मुख्‍यमंत्री ने कहा कि अब वक्त कम बचा है| हम अगर अगली बार सत्‍ता में आते हैं तो सभी मेडिकल कॉलेज में एक तरह की व्‍यवस्‍था होगी। केजीएमयू के कर्मचारियों को पीजीआई के कर्मचारियों के समान भत्ते दिए जायेंगे|

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार गरीबों के इलाज की उचित व्यवस्था कर रही है| उनका कहना था कि बीमारी पर विपक्षी लोग को राजनीति नहीं करनी चाहिए| बीमारी किसी को भी हो सकती है| कैंसर के इलाज के लिए सबसे ज्यादा पैसा दिया समाजवादी सरकार ने ही दिया है| समाजवादी पार्टी की सरकार दवा की उचित व्यवस्था कर रही है|

हम आप को बता दें कि किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के बाल रोग विभाग में स्थापित किया गया पीडियाट्रिक ऑन्कोलॉजी वार्ड 50 शैय्याओं वाला है| यह वार्ड विभिन्न अत्याधुनिक चिकित्सकीय सुविधाओं से लैस है। केजीएमयू के बाल रोग विभाग में 400 से अधिक कैंसर पीडि़त बच्चे पंजीकृत हैं। अभी तक कैंसर पीडि़त बच्चों के उपचार में सुविधाओं की कमी बाधा बनती थी। लेकिन इस वार्ड के शुरू हो जाने से रोगियों को राहत मिलेगी।

 

LIVE TV